logo

बिहार में युवा वर्ग के लिए निकली बंपर भर्ती, नर्स-ANM के 21000 पदों पर होगी नियुक्ति; जानिए पूरी डिटेल

aswrawerfwefr.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। यहां अस्पतालों में नर्सिंग सेवा सुधारने के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 हजार से अधिक नर्स- ANM की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है। उम्मीद है बहुत ही जल्द स्वास्थ्य विभाग की नर्सिंग सेवा नियमावली कैबिनेट की मंजूरी मिल जाए। इससे 21000 युवाओं की नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा। वहीं, विभाग द्वारा 15 दिनों में नर्स-ANM नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियरेंस दिया जाएगा। पदाधिकारियों की माने तो, रिक्ति संबंधी अधियाचना दिसंबर तक राज्य तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी जाएगी।

बता दें कि इन पदों पर युवाओं का चयन प्रतियोगिता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग नर्स के 6298 और ANM के 15089 रिक्त पदों की अधिसूचना भेजने की तैयारी में है।ऑनलाइन होगी नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल 
बताया जा रहा है कि नर्सिंग सेवा चिकित्सा संस्थानों की रीढ़ माना जाता है। लेकिन फिर भी मानकों का सख्ती से पालन नहीं कराने पर कई राज्यों में नर्सों को नौकरी नहीं मिलती थी। इस कारण नर्सिंग संस्थानों की मान्यता, परीक्षा से लेकर नर्सों के पंजीयन तक के लिए जिम्मेदार बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (BNRC) की व्यवस्था के खिलाफ लगभग हर साल नर्सें विरोध प्रदर्शन किया करती थीं।

अब इन समस्याओं से निजात पाने और पूरी कार्यप्रणाली को पारदर्शी व त्वरित बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत की है। इसे लेकर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अब नर्सिंग की डिग्री लेने वालों को पंजीयन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। वो घर से ही ऑनलाइन आवेदन कर पंजीयन करा सकेंगी। नर्सिंग में BSC-MSC की डिग्री लेने वाले पहुंचे विदेश
वहीं, उनकी सभी समस्याओं का निदान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा। इसे लेकर रजिस्ट्रार निर्जला कुमारी ने बताया कि हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश से नर्सिंग में BSC-MSC की डिग्री लेने वाले विदेशों तक पहुंचे।

उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश में 382 सरकारी-निजी नर्सिंग कॉलेज हैं। यहां हर साल 28 हजार नर्सें सेवा देने के लिए निकलती हैं, जो कि 13 करोड़ की आबादी के लिए बहुत कम हैं। इसलिए हम अपनी क्षमता को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इंडियन नर्सिंग काउंसिल की सचिव लेफ्टीनेंट कर्नल सर्वजीत कौर ने कहा कि इसमें सुधार के कई तरीके बताएं हैं, जिन पर जल्द ही काम शुरू होगा।

Tags - Bumper recruitment 21000 Posts Nurse and ANM Health Department BNRC Bihar Nursing Registration Council Health News Bihar News Latest News